Mercedes Benz GLS 450 4 MATIC ये कार काफी ज़ादा शनदार लक्ज़री SUV में अति है Mercedes Benz GLS 450 कार को काफी ज़ादा लोग पसंद करते है टॉप नोच क्वालिटी का इंटीरियर इस्तेमाल किया है आज भी काफी ज्यादा लोग इस कर को पसंद करते हैं जब आप इस कार को ड्राइव करेंगे तो बहुत स्मूथ चलती है और ये कार 0 से 100 किलोमीटर की राफ्तेर में अति है 6 .1 सेकंड में और उसकी सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बता रहे हैं जिसको आप ध्यान से पढ़ सकते हैं
Mercedes Benz GLS 450 Engine और performance
GLS 450 में 2999 सीसी का M256M इंजन दिया गया है जो 375.48 बीएचपी की पावर देता है। यह 9-स्पीड TRONIC ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम है। यह एसयूवी सिर्फ 6.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसका माइलेज लगभग 12 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो इसे पावरफुल होने के साथ-साथ फ्यूल-एफिशिएंट भी बनाता है।
Mercedes Benz GLS 450 डिज़ाइन और डाइमेंशन
GLS 450 के एक्सटीरियर में फ्रंट और रियर में 21 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस और एयर सस्पेंशन सिस्टम खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफर सुनिश्चित करता है।
इसके इंटीरियर में जो आप देखेंगे तो उसके अंदर आपको Head Rest भी देखने को मिलता है जो कि आप उसको रीक्लिन कर सकते हैं अपने अकॉर्डिंग सीट है वह भी आप अपने अनुसार पीछे आगे कर सकते हैं इस कर के अंदर आपको डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलती है जो की15 इंच की है जिसके अंदर आपको कर की कनेक्टिविटी देखने को मिलती है आप उसके अंदर म्यूजिक और दूसरी चीज लगा कर देख सकते हैं सुन सकते हैं
Mercedes Benz GLS 450 इंटीरियर और आरामदायक फीचर्स
Mercedes Benz GLS 450 कार 7 सीटर है, जिसमें बेहतरीन स्पेस और लग्ज़री इंटीरियर मिलता है। सीट्स को प्रीमियम लेदर से तैयार किया गया है और फ्रंट व रियर सस्पेंशन एयर बेस्ड हैं, जो यात्रा को बेहद आरामदायक बनाते हैं। इसके अलावा, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग कॉलम के साथ इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग का अनुभव भी शानदार है।
Mercedes Benz GLS 450 सेफ्टी और ब्रेकिंग सिस्टम
सेफ्टी के लिए, इसमें वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो फ्रंट और रियर दोनों में उपलब्ध हैं। Rack & Pinion गियर सिस्टम के साथ यह सटीक स्टीयरिंग कंट्रोल प्रदान करती है। इसके अलावा, कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस फीचर्स भी दिए गए हैं।
Mercedes Benz GLS 450 4 MATIC on Road price in india 2025
Mercedes Benz GLS 450 4 MATIC अगर आप इस कर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है यह लग्जरी एसयूवी में शामिल है इस car की कीमत 1.32 करोड़ है जो आपको इंश्योरेंस और आरटीओ के बाद इसका कुछ अलग-अलग कीमत हो जाती है
जैसे कि हम आपको बता देते हैं क्योंकि टैक्स अलग-अलग सिटीके हिसाब से होता है on Road price 1,48,71,674 और आप अपने पास डीलर से कांटेक्ट कर सकते हैं इसके बारे आपको ज्यादा जानकारी मिल जाएगी वहां से इसके प्राइस के बारे में भी जानकारी ले सकते है
Mercedes Benz GLS 450 10 सिटी का price
GLS 450 हमने यहां पर आपको 10 शहरों के बारे में बता दिया है नीचे आपको 10 शेरों की लिस्ट मिल गई होगी