IND vs BAN Test 1st Day भारत और बांग्ला देश का खेल समाप्त होगया है स्टार्टिंग में ही दुरी टीम के छुड़ा दिए पसीने रोहित और विराट को आउट कर के वो सामने वाले टीम बहुत खुस हुई उन्हें लगा की मैच वो लोग जीतेंगे पर दूसरे सेशन में पंत ने मैच का रुक मोड़ दिया था और बहुत अचे से सम्हाला और तीसरे सेशन में आश्विन जडेजा की जोड़ी ने गेम का रुक या काया पलट दी ये भी कहे सकते है
IND vs BAN Test 1st Day Report
IND vs BAN : पहले दिन बांये गए रन 339/6
IND vs BAN :आश्विन 102 और जडेजा ने 86 रन बनाये
IND vs BAN : शुरू के दो सेशन बांलादेश के नाम
IND vs BAN Test मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो कर दिया है है. पहले सेशन में मेहमान टीम का जलवा देखने को मिला, जब विराट रोहित के विकेट लेकर टीम खुशी से झूम उठी थी. लेकिन इसके बाद दूसरे सेशन में पंत जायसवाल ने खेल संभाला. तीसरे सेशन में अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने मैच की काया पलट दी. अश्विन ने बहुत बढ़िया शतक लगये टीम इंडिया को 300 के पार लेगये .वहीं, दूसरी तरफ जडेजा भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं. पहले दिन भारत ने 339 रन बना दिए
Rohit Shamra और Virat kholi
Rohit shamra और Virat kholi का पारदशन आज बहुत ही खराब था लोगो को बहुत उम्मीद थी रोहित और विराट बहुत लम्बे समय तक खेलेंगे पर ज़ादा टाइम तक नहीं टिक पाए जिसके वजा से लोगो की उम्मीद टूट गयी थी लोगो लगा की
IND vs BAN जो मैच होरा है वो जीत भी पायंगे या नहीं पर भारतीय टीम बहुत बढ़िया खिलाडी है तभी आश्विन और जडेजा ने गेम को निकल दिया
पंत और जैसवाल
पंत ने भी बहुत बढ़िया टीम के साथ साझे दरी निभाई इन्होने भी भारतीये टीम अपनी वापसी की बहुत लम्बे समय के बाद जिस का असर उनके मैच में भी दिखयी दिया है
पंत और जयस्वाल दो नो ने मिल कर 62 रन दिए और टीम को सम्हाला पंत ने 52 बोलो में 39 रन की मददत की टीम में
अश्विन-जडेजा ने बहुत बढ़िया खेल खेला
आश्विन के अजाने से फिर कोई आउट नहीं जिस वहज से वो लग कर पारी आपरी खेलते रहा और इंडिया वालो का दिल जीत लिया इन्होने जैसे अपना परफॉमस के बारे में जाना जाते है तो बहुत ही शानदार किया । दूसरे सत्र के अंत तक भारत ने छह विकेट खोकर 176 रन बना लिए थे। तीसरे सत्र में अश्विन और जडेजा ने बांग्लादेश को एक भी सफलता नहीं मिलने दी। अश्विन ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसमें जडेजा ने भी अश्विन का साथ दिया। दोनों ने रन गति को बढ़ाया और बड़े शॉट खेले। दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले अश्विन ने अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया।
इस पारी के साथ ही अश्विन ने एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले और 20 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन 112 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर खेल रहे हैं। जडेजा ने 117 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 86 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश की ओर से महमूद ने चार विकेट लिए। नाहिद राणा और मिराज को एक-एक विकेट मिला। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद और मोमिनुल हक को अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है।
Read Also : Duleep Trophy Final Round Suryakumar Yadav: Sarfaraz Khan को करेंगे रिप्लेस