KTM 890 Adventure R Powerful एंट्री भारत में अब होगा मुकाबला tirumph tiger ducati multistrada 950

Ruchika kumar
5 Min Read

KTM 890 Adventure R आ गई है भारत मेंजो कि एकदम धमाकेदार और पावरफुल बाइक है यह बाइक आपके एडवेंचर के लिए बहुत ही शानदार बाइक है अगर आप एडवेंचर के बहुत ज्यादा शौकीन हो तो यह आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि एकदम बढ़िया डिजाइन की गई है और उसका जो मस्कुलर डिजाइन है वह लोगों को ज्यादा पसंद आता है इंच के अंदर फीचर भी बहुत कमाल की है और KTM 890 Adventure R न्यू है design

 इस बाइक का जो डिजाइन है वह एकदम यूनिक है और प्रीमियम है यह  एडवेंचर बाइक टक्कर देगी बड़े-बड़े ब्रांडों की बाइक को जैसे tirumph tiger  BMW F850 GS  ducati multistrada 950 में बाइकों के साथ मुकाबला रहेगा चलिए जानते हैं इस बाइक के फीचर के बारे मेंऔर इसके अंदर क्या-क्या क्वालिटी है वह हम सारी चीज आपको बताएंगे 

इंजन और परफॉर्मेंस KTM 890 Adventure R जानिए 

 KTM 890 cc का  लिक्विडकूल्ड  इंजन दिया हुआ है इंजन का 103 bhp की पावर और इसमें 100 nm का टॉर्क दिया है  KTM 890 Adventure R की mileage 22.2 प्रति लीटर की है जिससे कि काफी ज्यादा लंबी रोड पर आप दूरी तय कर सकते हैं इस बाइक की जो रीडिंग रेंज है वह 444 किलोमीटर की है

KTM 890 Adventure R

इसके इंजन में 6 गियर बॉक्स और एडवांस स्लिपर क्लच के साथ आता है जो किसके गियर सिस्टम को बहुत ही स्मूथ और आसान बना देता हैजिससे राइडर को कोई प्रॉब्लम नहीं होती है इसके अंदर राइटर मोड भी दिए गए हैं जिनको आप अपना कोडिंग चेंज कर सकते हैं 

KTM 890 adventure r feature और design 

केटीएम 890 एडवेंचर आर का डिजाइन बहुत ही यूनिक पर आकर्षक नजर फ्रंट लुक दिया गया है वह एकदम शार्प बनाया गया है जो की बाइक को एयरोडायनेमिकबना देता है जिसमें बाइक में एलईडी टेल लाइट और DRLS इसके अंदर दिए गए हैं बाइक के जो टायर है वह इस तरह से डिजाइन किए गए हैं

कि आप ऑफ राइटिंग भी बहुत आसानी से कर सके इसके अंदर लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन दिए गए हैं जो की एडवेंचर के लिए बनाए जाते हैं क्रूज कंट्रोल लंबी यात्रा के लिए आरामदायक बनता है कंपनी में जो उसका फ्यूल टैंक दिया है वह 20 लीटर दिया है और इसके अंदर रिवर्स फ्यूल्स की कैपेसिटी भी है जो की 3 लीटर है इसका कर 215 kg  इसमें दी गई सीट हाइट 880 nm 

KTM 890 adventure r top speed

KTM 890 Adventure R टॉप स्पीड है वह बहुत ही कमाल की दी है इसकी जो टॉप स्पीड है वह 210 किलोमीटर प्रति घंटे की है 

KMT 890 Adventure r price जानिए 

KTM 890 Adventure R और बहुत शानदार और प्रीमियम बाइक है इसको आप ऑफ रोडिंग में बहुत ही अच्छे से चला सकते हैं तो इसके फीचर को देखकर और इसकी क्वालिटी को देखकर  कंपनी ने जो भारत के बाजार में इसका प्राइस दिया है 17,67,547 लाख का एक शोरूम प्राइस है 

निष्कर्ष

केटीएम 890 एडवेंचर r बहुत ही प्रीमियम है और अच्छी क्वालिटी में यह बाइक आती है और इसके अच्छे फीचर और अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से यह बाइक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है

आपके लिए अगर आप एडवेंचर के सेगमेंट  में बाइक देख रहे बाइक और खरीदने की सोच रहे हैं अगर आप इस बाइक को दूसरे ब्रांड की एडवेंचर बाइक से कंपेयर करते हैं जैसे की tirumph tiger BMW F850 GS  बाइक की कीमत  कम है पर केटीएम 890 एडवेंचर की फीचर और क्वालिटीबहुत बढ़िया है न्यू टेक्नोलॉजी प्रदान करती है 

अगर आप हमारे दूसरे अन्य बाइकों के बारे में जानना चाहते हैं जो हाल ही में लांच हुई है और जिनकी क्वालिटी फीचर बहुत अच्छी है उनके बारे में हमने यहां पर बता रखा है तो आपने भी पढ़ सकते हैं 

Share this Article
Follow:
रुचिका कुमार , 25 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे कार बाइक क्रिकेट में रूचि है और लिखना पसंद है। Kaashkhabar.in पर, मैं कार बाइक क्रिकेट के बारे में लिखती हूँ, अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाती हूँ।
Leave a comment