Lotus Emira car आ रही है अब इंडिया में जिसका लोगों का था बहुत इंतजार यह कमाल कि सुपर स्पोर्ट्स car जिसका लुक देखने में बड़ा ही बेहतरीन है यह कर बाहर की कंट्री में तो पहले से ही लॉन्च हो चुकी थी लेकिन इंडिया में लॉन्च नहीं हुई थी पर अब इंडिया में लांच होने जा रही है
इसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे इस आर्टिकल में तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा इसमें हम जानेंगे कर का डिजाइन और Lotus Emira car price in India क्या होगा और Lotus Emira specification भी जानेंगे और इस कर से सभी जुड़े जानकारी आपको मिलेगी
lotus emira interior देखिए
lotus emira का डिजाइन है वह कंपनी की सुपर कर evija से इंस्पायर है इस कर का जो फ्रंट लुक है वह बहुत ही आकर्षक है जिसमें एलइडी हेड लाइट जिसको डिजाइन इस तरीके से किया है जो स्पोर्ट कर की तरह लुक देता है किस कर में 20 इंच का एलॉय व्हील दिया हुआ है जो हाई स्पीड में भी एक दम कंट्रोल में रहता है
और सड़क के साथ पकड़ बनाकर चलता है और जब यह कर सड़क पर होती है तो जो इसकी हैंडलिंग परफॉर्मेंस है वह भी बहुत अच्छी रहती है और इसमें बॉडी को ऐरोडीनमिक बनाया गया है
lotus emira engine performance and specification जानिए
लोटस एमिरा का जो इंजन परफॉर्मेंस है वह बहुत ही बेहतरीन है यह दो इंजन के साथ आती है जो परफॉर्मेंस है वह बहुत ही बढ़िया हो जाती है इस वजह से और इस कर को चलाने में बहुत ही मजा आता है और इंजॉय फुल करवाती है यह कर कंफर्टेबल तो सबसे ज्यादा है जो राइटिंग है वह बहुत ही आरामदायक है
इसमें ट्रांसमिशन दिया हुआ है डुअल क्लच और ऑटोमेटिक सिस्टम दिया है ये बहुत ही कमाल का काम करता है इस कार में सबसे तेज़ रिस्पॉन्स है और बहुत ही शानदार थ्रोटल कंट्रोल देता है और इसका कार का गेयर का जो सिस्टम वो बहुत ही स्मूथ है जिस वह वजह से आराम से इसमें कार के गेयर चेंज कर सकते है इस कार का सस्पेंशन है वो बहुत ही बढ़िया है जिसे की रोड पर राइड करने में बहुत बढ़िया लगता है इसको तूइन फाइन बनाया है
इस कर में 2.0 लीटर का टर्बो चार्जर इंजन दिया है कोई ऐसा यह बहुत कमाल की रफ्तार देता है जो पावर है वह 400 bhp की है
lotus emira top speed जानिए
लोटस एमिरा कि जो स्पीड है वह 290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है और यह गाड़ी 4.3 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार में आ जाती है एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है
lotus emira launch date in india जानिए
लोटस एमिरा इंडिया में लांच होने जा रही है जिसका इंतजार बहुत से लोगों को है कंपनी ने लॉन्च की तारीख कंफर्म कर दी गई है expected launch date 19-12-2024 को हो सकती है अगर आप यह खरीदने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा ऑप्शन हो सकता है
lotus emira price in india on road जानिए
लोटस एमिरा जब लांच होगी तो इसका प्राइस हो सकता है एक करोड़ से डेढ़ करोड़ के आसपास इसका प्राइस कंपनी दे सकती है क्योंकि अगर आप देखें एक तो स्पोर्ट कर है जिसको लग्जरी लुक दिया है और जिन लोगो को स्पोर्ट कार ड्राइव करना पसंद है तो ये कार देख सकते है
अगर आप दूसरी करके बारे में जानना चाहते हैं तो यह भी देख सकते हैं